देहरादून – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले दिनों प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए थे।
वहीं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली में सुधार के लिए सरकार के साथ अधिकारियों को नसीहत भी दी थी।
अब जबकि प्रदेश में नए डीजीपी दीपम सेठ के कार्यभार संभालने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पुलिस व्यवस्था में सुधार की बात कह रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दीपम सेठ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। जो अपने कार्य और जिम्मेदारियां को बखूबी निभाना जानते हैं। ऐसे में प्रदेश की पुलिसिंग में बड़े स्तर पर सुधार की संभावना है।