Skip to content
देहरादून 1 अगस्त 2025।
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना संपन्न हो चुकी है। इस बार पंचायत चुनाव के जो नतीजा है।
उसको लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दालों में खुशी का माहौल है।
तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रवेश वार्ता करते हुए भाजपा से चुटकी ली है।
करण महारा ने कहा कि जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है और ज्यादातर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी जीतकर आए हैं।
उन्होंने कहा कि यह साबित हो चुका है कि जनता ने बीजेपी के खिलाफ मतदान किया है और भाजपा के ज्यादातर मंत्री और विधायकों के परिजन चुनाव हारे हैं।
उनमें से लैंसडाउन से विधायक दिलीप रावत की पत्नी, सल्ट से विधायक महेश जीना का बेटा करण जीना, नैनीताल से विधायक सरिता आर्या का बेटा,
बद्रीनाथ के पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी की पत्नी रजनी भंडारी इसी तरह से कई विधायक और मंत्रियों के परिजन चुनाव हारे हैं।
वहीं राजेंद्र भंडारी का बद्रीनाथ उप चुनाव और रजनी भंडारी का जिला पंचायत चुनाव हारना दल बदलुओं के लिए एक बड़ा सबक हैं।
करण महारा उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया और कहा कि सभी की मेहनत से कांग्रेस ने चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है।