टिहरी- टिहरी में एक्रो चैंपियनशिप एवं एयर शो- 2024 आयोजित किया है जिसमें अनेक राज्यों के एक्रो पायलट द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रतिभागियों की सुरक्षा के दृष्टिगत टेक ऑफ पॉइंट (प्रतापनगर) एवं लैंडिंग पॉइंट (कोटि कॉलोनी) में एस डी आर एफ जवानों को नियुक्त किया गया है।
पैराग्लाइडिंग कम्पटीशन के दौरान एक एक्रो पायलट हार्दिक कुमार, निवासी- करनाल हरियाणा संतुलन बिगड़ने से टेक ऑफ प्वॉइंट (प्रतापनगर) पर ही गिरने से चोटिल हो गया।
मौके पर मौजूद एस डी आर एफ जवानों द्वारा बिना समय गंवाए त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल एक्रो पायलट को स्ट्रेचर द्वारा मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर एम्बुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल भेजा गया जहाँ से घायल को अग्रिम उपचार हेतु हेली द्वारा एम्स, अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया गया।