चमोली – थाना जोशीमठ ने एस डी आर एफ टीम को सूचित किया गया कि विष्णुप्रयाग के पास नदी किनारे 02 पर्यटक फँसे हुए है, जिनके रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
यह सूचना मिलते ही पोस्ट जोशीमठ से सब इंस्पेक्टर जगमोहन सिंह के नेतृत्व में एस डी आर एफ टीम मौके के लिए रवाना हुई।
यह दोनों युवक राजवीर शर्मा C/O मनीष शर्मा, उम्र-18 वर्ष एवं अखिल ध्यानी पुत्र दीपक ध्यानी, उम्र-18 वर्ष दोनों निवासी- नोएडा, उत्तरप्रदेश से घूमने के लिए यहां आए हुए थे,
इसी दौरान घूमते हुए नदी किनारे किनारे दूर तक निकल आये। आगे रास्ता न मिलने व लैंडस्लाइड जोन में फंस जाने पर काफी घबरा गए थे।
एस डी आर एफ टीम ने करीबन 02 किमी दूरी पैदल तय करते हुए मौके पर पहुँचकर दोनों युवकों को सकुशल अपनी सुरक्षा में मुख्य मार्ग तक पहुँचाया जहाँ से उन्हें थाना जोशीमठ के सुपर्द किया गया।
एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम में एस आई जगमोहन सिंह , एस आई विनीत देवरानी , एच सी हेश सिंह, सी टी संदीप कुमार,
सी टी विकास कुमार, सीटी शेखर नगरकोटी,पीएम राहुल भंडारी, पीएम कमल नेगी और यूडीआर देवेंद्र नेगी शामिल रहे।