Headlines

debris :- घरों में घुसा मलवा, मलवे की चपेट में आने से बैल सहित दो मवेशियों की मौत

नंदप्रयाग 28 जून 2025।

चमोली जिले के नंदप्रयाग में थिरपाक गांव में कल रात को हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, थिरपाक गांव के बगल से बहने वाले बरसाती नाले ने तोड़फोड़ मचा दी,

 इस नाले का पानी और मलवा घरों के अंदर तक घुस गया, घरों के पास में बनी सुरक्षा दीवार भी टूट गई, रात में हुए इस अतिवृष्टि से एक से दो शौचालय टूट ने की बात सामने आ रही है।

वहीं दो गोशाला भी इसकी चपेट में आई हैं, जिसमें मौजूद  बैल और दो बकरी की मौत की बात ग्रामीण बता रहे हैं।

साथ ही थिरपाक गांव के गरीब लाल के 1 बैल और 2 बकरी मलवे की चपेट में आने से मौत हो गई, साथ ही मलवा पूरे खेतों में भर गया है, जिससे फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

ग्राम थिरपाक के देवाशीष कुमार, सज्जन लाल मनोहर लाल रोशन कुमार, रघुलाल, गरीब लाल, जिनके मकान को अभी भारी खतरा बना हुआ है

वहीं नंदानगर में चुफलागाड़ उफ़ान पर थी तो दूसरी तरफ नंदाकिनी नदी भी विकराल रूप में थी, रात को हुई भारी बारिश से और कितनी जगह नुकसान हुआ है इसकी अभी कोई खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें:   Damaged :- ज्योतिर्मठ मलारी हाईवे सलधार में 20 मीटर क्षतिग्रस्त आवाजाही ठप्प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *