देहरादून – इस बार मानसून एक सप्ताह पहले आने की उम्मीद है, ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं।
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी-अपनी तैयारी समय बद्ध तरीके से पूरी करें,
इसके साथ ही उपकरणों की जांच कर ले, जो उपकरण काम नहीं कर रहे हैं उनको ठीक किया जाए, आपदा प्रबंधन में लगने वाले तमाम कर्मचारियों को भी समय से पहले ट्रेन किया जाए।
जहां पर रास्ते बंद होने की संभावना है वहां पर राशन की पूरी व्यवस्था करने की भी निर्देश दिए गए हैं, खासतौर पर यात्रियों को उन स्थानों पर रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
जहां पर रहने खाने व शौच की सुविधा हो। उन्होंने बताया कि मानसून से पहले सभी तैयारी को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
