Headlines

Yellow Alert :- मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में येल्लो अलर्ट जारी किया है

देहरादून 4 जून – देहरादून मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में ( 9:30 AM से 12:30 PM बजे तक) येल्लो अलर्ट  जारी किया है।

जिसमें जनपद- देहरादून,पौड़ी,टिहरी और हरिद्वार के अलग-अलग स्थानो पर यथा- लच्छीवाला, छिद्दरवाला, डोईवाला, ऋषिकेश, शिवपुरी, हरिद्वार, पथरी वन रेंज, घनसाली,

कोटद्वार, सहस्त्रधारा, क्लेमेंट टाउन, रायपुर, नरेंद्र नगर, डाडामंडी स्थानो मे तथा इन के आस-पास के क्षेत्रों में बिजली चमकने के साथ तूफान/तेज हवा (गति 30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:   Team:-  हिमाचल प्रदेश जाएगा यूएसडीएमए का विशेषज्ञ दल- मुख्य सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *