Meeting :- उत्तराखंड कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष गोदियाल ने की राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे से मुलाक़ात

नई दिल्ली 15 नवम्बर 2025।

उत्तराखंड कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि मुझे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से स्नेहिल भेंट,

एवं उनका अमूल्य आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। इस मुलाकात के दौरान हमने उत्तराखंड राज्य से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य की राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियों पर गहन विमर्श करते हुए मार्गदर्शन एवं आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

उनके अनुभव, नेतृत्व और विशेषकर जनता के मुद्दों के प्रति उनकी संवेदनशीलता हमेशा हम सबके लिए प्रेरणास्रोत रही है।

हमने राज्य के विकास, संगठन की मजबूती, युवाओं, महिलाओं एवं किसानों से संबंधित योजनाओं पर भी सार्थक विचार-विमर्श किया।

इस दिशा में कांग्रेस पार्टी की नीतियों को और सशक्त तथा जनहितकारी बनाने के लिए मल्लिकार्जुन  खड़गे  के सुझाव अत्यंत महत्वपूर्ण रहे।

उनकी उदारता, स्नेह और मार्गदर्शन के लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि हम सब मिलकर उत्तराखंड के हित में निरंतर कार्यरत रहेंगे।

ये भी पढ़ें:   Necessary :- जितने भी संवैधानिक संस्थाएं हैं उनका निष्पक्ष होना अति आवश्यक-गोदियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *