कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने रविवार को राजीव भवन मे आयोजित स्वागत समारोह के मंच पर विधायक प्रीतम सिंह,
हरक सिंह रावत, ममता राकेश, वीरेंद्र जाती, काजी निजामुद्दीन,पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल की मौजूदगी रही।
इस दौरान चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष प्रीतम सिंह और चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ हरक सिंह रावत भी मौजूद रहे।
साथ ही कांग्रेस के सा प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, मनोज यादव और एआईसीसी कमेटी के सप्पल मौजूद रहे लेकिन प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी की मौजूदगी नदारत रही।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
निवर्तमान अध्यक्ष करन माहरा ने विधिवत रूप से गोदियाल को कार्यभार सौंपा।
बता दें कि गोदियाल दूसरी बार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए हैं। इससे पहले वह 22 जुलाई 2021 से 10 अप्रैल 2022 तक यह दायित्व निभा चुके हैं।
इससे पहले नए प्रदेश अध्यक्ष का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ।
इसके साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पार्टी मुख्यालय देहरादून तक जगह-जगह गोदियाल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया।
तो वही कांग्रेस मुख्यालय में भी बड़ी सख्या में कांग्रेस विधायकों के साथ ही पूर्व सांसद व पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं की मौजूद अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में रहे।