देहरादून, 28 जून 2025: उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के लिए नया चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह चुनाव हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य के 12 जिलों देहरादून,
उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, और रुद्रप्रयाग में दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे।
चुनाव कार्यक्रम का विवरण:प्रथम चरण:नामांकन प्रक्रिया: 2 से 5 जुलाई 2025 नामांकन पत्रों की जांच: 7 से 9 जुलाई 2025 नाम वापसी।
10 से 11 जुलाई 2025चुनाव चिह्न आवंटन: 14 जुलाई 2025मतदान: 24 जुलाई 2025मतगणना: 31 जुलाई 2025द्वितीय चरण:नामांकन प्रक्रिया।
2 से 5 जुलाई 2025नामांकन पत्रों की जांच: 7 से 9 जुलाई 2025नाम वापसी: 10 से 11 जुलाई 2025चुनाव चिह्न आवंटन।
18 जुलाई 2025मतदान: 28 जुलाई 2025मतगणना: 31 जुलाई 2025नोट: दोनों चरणों की मतगणना 31 जुलाई 2025 को एक साथ होगी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए 95,000 अधिकारी-कर्मचारी और 35,700 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।
राज्य में 10,000 से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जहां औसतन 750 मतदाता प्रति बूथ वोट डालेंगे।चुनाव में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, और जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होगा।
इस बार 4.56 लाख नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दो-चरणीय प्रक्रिया को लोकतांत्रिक और व्यवस्थित बताते हुए कहा कि यह स्थानीय स्वशासन को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रशासन ने अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर तीन टीमें (जिला प्रशासन, पुलिस, और आबकारी विभाग) गठित की हैं। यह चुनाव उत्तराखंड में स्थानीय निकायों की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और सशक्त