Secretariat Siege:- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां का अपनी मांगों को लेकर सचिवालय घेराव किया

देहरादून 3 दिसम्बर 2025।

  उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आक्रोश एक बार फिर से सड़कों पर देखने को मिला।

जहां सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सचिवालय घेराव के लिए निकलीं।

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने वेतनमान में वृद्धि के साथ ही सेवानिवृत्ति पर एकमुश्त राशि देने की भी बात कही।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ती संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा कि हमारी मुख्य मांग वेतन में वृद्धि और रिटायरमेंट में एक मुश्त धनराशि की है।

जिसको लेकर हम कार्य बहिष्कार के साथ ही प्रदेशभर में क्रमित अनशन पर भी हैं,

वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को समर्थन देने पहुंचे कांग्रेस वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी कहा कि,

आज हजारों की संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्तियां आंदोलन कर रही हैं क्योंकि इनके कार्य में तो वृद्धि हुई है लेकिन वेतनमान नहीं बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:   Necessary :- जितने भी संवैधानिक संस्थाएं हैं उनका निष्पक्ष होना अति आवश्यक-गोदियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *