Headlines

Will Fight:- कांग्रेस पंचायत चुनाव पूरी ताकत और मजबूती के साथ लड़ेगी- माहरा

देहरादून 21 जून। राज्य निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। इस बार हरिद्वार जनपद को छोड़कर प्रदेश के अन्य 12 जनपदों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।

चुनाव प्रक्रिया की इस अधिसूचना पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस आगामी पंचायत चुनाव पूरी ताकत और मजबूती के साथ लड़ेगी।

उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए पार्टी ने अपने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर स्थानीय नेताओं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता से मिल रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर संगठन आगामी निर्णय लेगा।

करन माहरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में रोस्टर जीरो करना अत्यंत निंदनीय है। कई पंचायत सीटें तीन-तीन बार सामान्य रही हैं, तो कई सीटें लगातार तीन-तीन बार आरक्षित कर दी गई हैं।

जबकि पंचायत में आरक्षण निर्धारण का मामला नैनीताल हाईकोर्ट में विचाराधीन है, जिस पर 23 जून को सुनवाई होनी है।

ऐसे में धामी सरकार ने ऐसा करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया के साथ बेमानी की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि जिन समुदायों को प्रतिनिधित्व का मौका मिलना चाहिए था, भाजपा की हठधर्मिता के कारण वे इससे वंचित हो रहे हैं।

करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड में यह पहली बार हो रहा है कि पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जा रहे हैं, जो इस बात का संकेत है कि सब कुछ सामान्य नहीं है। इसके अलावा, जिस तरह वोटिंग लिस्ट में करीब चार लाख नए वोट जुड़े हैं, वह भी विचारणीय विषय है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार महाराष्ट्र में चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, उसी तरह उत्तराखंड में भी हालात बनते नजर आ रहे हैं।

करन माहरा ने आशंका जताई कि जिस तरह उत्तराखंड नगर निगम चुनाव को प्रभावित किया गया था, उसी तरह पंचायत चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

इसके साथ ही करन माहरा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि योग हमारे जीवन में अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इसकी जड़ें भारत में ही हैं।

करन माहरा ने मांग की कि उत्तराखंड के हर विद्यालय में योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जाए। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री धामी योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति करें, तो कांग्रेस पार्टी स्वयं आगे बढ़कर उनका धन्यवाद करेगी।

ये भी पढ़ें:   Excited :- पंचायत चुनाव में पहली बार वोट करने को युवा उत्साहित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *