Rescue:-मोरी क्षेत्र के फफराला के पास केम्पर गाड़ी खाई में गिरी एक की मौत पांच घायल

उत्तरकाशी-  रात में उत्तरकाशी के थाना मोरी क्षेत्रांतर्गत फफराला के पास एक वाहन खाई में गिरने की सूचना थाना मोरी ने एसडीआरएफ को दी।

यह सूचना मिलते ही पोस्ट मोरी से उप निरीक्षक अनिल आर्य के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

वाहन ( UK 07 CA 2401 केम्पर) पांव गांव से सांकरी नैटवाड़ की ओर जाते समय अनियंत्रित होकर फफराला से लगभग 2 किमी पहले करीब 20-30 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

वाहन में 6 लोग सवार थे जिनमें से 5 घायल व्यक्तियों को टीम के पहुंचने से पहले ही जिला पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा खाई से निकालकर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

ये भी पढ़ें:   Rescue :- नैना गांव के पास बाइक खाई में गिरी एक युवक घायल

मृतक को निकाला गया बाहर

गाड़ी दुर्घटना में एक व्यक्ति होरूलाल पुत्र नीरू (उम्र लगभग 43 वर्ष), निवासी दौणी उत्तरकाशी गाड़ी में बुरी तरह फंसा हुआ था,जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।

एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू उपकरणों की सहायता से वाहन को काटकर कड़ी मशक्कत के बाद मृतक को बाहर निकाला और आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया।

घायल व्यक्तियों के नाम अमरीश पुत्र सुनपुर (उम्र 19 वर्ष), निवासी भितरी उत्तरकाशी।हरीशचन्द पुत्र प्यारदास (उम्र 25 वर्ष), निवासी दौणी उत्तरकाशी।राजेन्द्र पुत्र अतरुलाल (उम्र 22 वर्ष), निवासी दौणी उत्तरकाशी।कमलेश पुत्र गणीसुख (उम्र 23 वर्ष), निवासी दौणी उत्तरकाशी।सुलोचना पत्नी राजेन्द्र (उम्र 19 वर्ष), निवासी दौणी उत्तरकाशी।

ये भी पढ़ें:   Rescue :- नैना गांव के पास बाइक खाई में गिरी एक युवक घायल

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *