टिहरी -जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि नरेंद्रनगर से 02 किमी आगे रानी पोखरी बायपास रोड पर एक स्कॉर्पियो (Uk14-5162) गाड़ी खाई में गिरी गई है।
जिसमें विवेक उनियाल उम्र 30 वर्षीय और शेवतंग उनियाल उम्र-25 वर्षीय सवार थे जिसमें एक व्यक्ति स्वयं गाड़ी से बाहर निकल गया तथा एक व्यक्ति वाहन के अंदर फंसा है। उसके रेस्क्यू करने को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
इस सूचना मिलते ही पोस्ट ढालवाला से ASI महावीर सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम अपने रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुई।
स्कार्पियो गाड़ी में दो लोग सवार थे जो देहरादून से नरेंद्रनगर की ओर जा रहे थे इस दौरान रानीपोखरी बायपास पर अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय पुलिस व फायर सर्विस के साथ मिलकर त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन में फंसे एक युवक को रेस्क्यू कर वाहन से बाहर निकाला व मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया।