देहरादून —खेत खलियान , ग्राम कलेथा गौना ग्राम पंचायत हाजा ब्लॉक चकराता का एक संपन्न गांव है। गांव में लगभग 34 परिवार रहते हैं और सभी खेती-बाड़ी से जुड़े हुए हैं। खुशहाली का जीवन यापन कर रहे हैं। मुख्य मार्ग से जुड़ा हुआ है और मुख्य मार्ग से एक कच्ची सड़क सीधा गांव की ओर जाती है।
यहां पर अमूमन नकद फसल ही लगाई जाती है। जिसमें टमाटर, मिर्च, अदरक, अरबी, बींस वगैरा की खेती की जाती है। इसी कारण ग्राम कलेथा गौना गांव से 0% पलायन हुआ है और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि यहां की मिट्टी अच्छी है। और यहां की जमीन बंजर भूमि नहीं दिखाई देती है चारों तरफ खेत ही खेत नजर आते है।
चारों तरफ हरे-भरे खेत हैं और गांव के लोग काश्तकारी पर ज्यादा तवज्जो देते हैं। लोग अपनी खेती बाड़ी से जुड़े हैं, अपने जीवन यापन का धन खेती कर के अर्जित कर लेते हैं इसलिए यहां इस गांव के लोग गांव से बाहर रोजी-रोटी के लिए नहीं निकले हैं। वही पहाड़ों या यूं कहें कि गढ़वाल क्षेत्र से ज्यादातर गांव खाली हो चुके हैं और लोग रोजी-रोटी की तलाश में अपने गांव के घर सबको छोड़-छाड़ कर शेरों की तरफ निकल गये है।
ऐसे में ग्राम कलेथा गौना के लोगों ने खेती बाड़ी को अपनाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। यहां के लोग नगद फसल की खेती-बाड़ी करते हैं, लगभग खेत से हर तीसरे दिन की फसल को निकाल कर सहिया, विकासनगर देहरादून और सहारनपुर के साथ ही सोनीपत की मंडी में अपनी फसलों को बेचने के लिए जाते हैं।
इस ब्लॉक के ज्यादातर गांव के लोग आधुनिक उपकरणों से अपनी खेती को करते हैं यह लोग खेतों में बैलों द्वारा हल नहीं लगते बल्कि मशीनों द्वारा ही खेत को जोता जाता है जिससे उनको मेहनत कम करनी पड़ती है और पैदावार अच्छी मिल जाती है।