राज्य के प्रथम आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंटर में बाल दिवस के अवसर पर “स्पोर्ट्स डे” 2025″ का शानदार आयोजन किया किया गया।
जिला प्रशासन सतत् प्रयास से भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चे अब सड़क से उठकर पदक विजेता की दौड में शामिल होने लगे हैं।
यह सब आधुनिक इंटेसिंव केयर सेंटर में बच्चों को दी जा रही शिक्षा एवं विभिन्न गतिविधि से संभव हो पाया है।
जिससे बच्चों में शिक्षा एवं खेल के प्रति जिज्ञासा बढ़ गई है। इसी का परिणाम है कि भिक्षावृत्ति, बाल मजदूरी, कूड़ा बिनते हुए रेस्क्यू किए गए बच्चे अब मुख्यधारा से जुड़ने लगे हैं।
फलस्वरुप बच्चे अब शिक्षा के साथ खेल स्पर्धा से जुड़कर पदक विजेता बनकर उभर रहे हैं।
आधुनिक इंटेंसिव केयर सेंन्ट में बच्चों को उत्तराखंड की दो नदियों और दो पर्वत चोटियों के नाम पर चार सदनों (नंदा/लाल, अलकनंदा/हरा, पिंडर/पीला, और त्रिशूल / नीला) में विभाजित किया गया।
प्रमुख गतिविधियां में अतिथियों के स्वागत के बाद, चारों सदनों द्वारा मार्च पास्ट किया गया, जिसके बाद सभी छात्रों ने पीटी डिस्प्ले में अपनी फिटनेस का प्रदर्शन किया।
स्वागत नृत्य भी कार्यक्रम का हिस्सा था। छात्रों द्वारा किया गया
बच्चों ने उत्साहपूर्वक खेलों में भाग लिया लेमन रेस स्पर्धा (छोटे बच्चे) पदक, सुनाक्षी (नंदा) रजत पदक, ब्यूटी,
व शिवानी (अलकनंदा / पिंडार) कांस्य स्पर्धा में (छोटे बच्चे) आर्यन (अलकनंदा) स्वर्ण पदक, तन्नू (पिंडार) रजत पदक, पदक रहे। मनप्रीत (त्रिशूल) स्वर्ण पदक रहे। सैक रेस करण (त्रिशूल) कांस्य
100 मीटर दौड़ बालक स्पर्धा में लक्ष्मण (त्रिशूल) स्वर्ण पदक, शिवा (पिंडार) रजत पदक, हरीश (अलकनंदा) कांस्य पदक रहे।
100 मीटर दौड़ बालिका स्पर्धा में सोनम (अलकनंदा) स्वर्ण पदक, गुडिया (पिंडार) रजत पदक, मीनाक्षी (त्रिशूल) कांस्य पदक रहे।
400 मीटर रिले रेस स्पर्धा में अलकनंदा स्वर्ण, त्रिशूल रजत, व नंदा कांस्य पदक विजेता रहे।