Headlines

Policy Making:- छात्र प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में शासन प्रक्रिया और नीति निर्माण को जाना

देहरादून 28 जून 2025।

छात्र संसद के नेशनल गवर्नेंस टूर के तहत डॉ. श्रीधर बाबू अद्दांकी और डॉ. मनोज कुमार पंत से छात्र प्रतिनिधिमंडल की उच्च स्तरीय नीति संवाद।

छात्र संसद इंडिया के इंटरनेशनल नॉलेज टूर्स – नेशनल गवर्नेंस टूर के अंतर्गत पचास सदस्यीय छात्र प्रतिनिधिमंडल का सी.पी.पी.जी.जी, नियोजन विभाग द्वारा 27 जून को सचिवालय में स्वागत किया गया।

आई.आई.टी, आई.आई.एम, एन.एल.यू और आई.आई.एफ.टी जैसे अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से आए इस छात्र प्रतिनिधिमंडल ने सचिव नियोजन डॉ. श्रीधर बाबू अड्डांकी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियो के साथ एक संवादात्मक सत्र में भाग लिया।

सचिव नियोजन डॉ. श्रीधर बाबू अद्दांकी ने उत्तराखंड की विकास योजना, सहभागिता आधारित शासन और आंकड़ों पर आधारित नीति निर्माण की आवश्यकता पर छात्रों को विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने युवाओं को सरकारी तंत्र को समझने और नीति निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

डॉ. मनोज कुमार पंत, निदेशक सेतु आयोग एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.पी.पी.जी.जी ने इन संस्थाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला, जो उत्तराखंड में साक्ष्य आधारित नीतियों के निर्माण और मूल्यांकन में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने शासन में डेटा एनालिटिक्स, नीति नवाचार और योजनाओं के प्रभाव मूल्यांकन के उदाहरणों को साझा किया।

प्रतिनिधिमंडल के छात्रों ने नीति निर्माण, कार्यान्वयन, और जमीनी स्तर पर प्रभाव जैसे मुद्दों पर उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और विचार साझा किए।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कुनाल शर्मा (संस्थापक – अध्यक्ष, छात्र संसद इंडिया), आदित्य वेगड़ा (उपाध्यक्ष), एवं मानस तिवारी, विदि शर्मा, शशांक शेखर पांडे, और कुनाल ठाकुर ने किया,

जिन्होंने इस संवाद और दौरे के संचालन में अहम भूमिका निभाई। यह संवाद युवाओं के लिए शासन प्रक्रियाओं से जुड़ने और राष्ट्र के भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका पर विचार करने का एक महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध हुआ।

ये भी पढ़ें:   Audit:- प्रदेश के सभी स्कूल भवनों का सुरक्षा ऑडिट किया जाए- मुख्यमंत्री 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *