Headlines

Renew Rishpana:- नदी व नालों में कूड़ा फेंकने वालों के विरुद्ध होगी कार्यवाही – नगर आयुक्त बंसल

देहरादून  – नगर आयुक्त नमामी बंसल ने  रिस्पना का नवीनीकरण करें अभियान” एवं स्वच्छ सर्वेक्षण – 2024 के दृष्टिगत ( आचमन अभियान – II) के तहत रिस्पना नदी में वृहद सफ़ाई अभियान चलाया गया।

इस “Renew Rishpana अभियान” के तहत नगर निगम, देहरादून द्वारा नगर आयुक्त के निर्देशों के क्रम में रिस्पना नदी की वृहद स्तर पर साफ़-सफ़ाई एवं नदी में लोगों द्वारा डाला जा रहे कूड़े को रोकने के लिए आई ई सी अभियान चलाया गया है।

साथ ही रिस्पना नदी के साथ लगे घरों पर डोर-टू-डोर कूड़ा उठान हेतु अनुबंधित कंपनी को कूड़ा उठान के निर्देश दिए गए।

नगर निगम ने एक टास्क फोर्स बनाने का निर्देश भी दिए गए, जिसमें नदी/नालों में कूड़ा फेंकने वालों पर रोक एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।

ये भी पढ़ें:   Report :- विश्व हेपटाइटिस दिवस: हेपटाइटिस बीमारी, उपचार और बचाव पर विस्तृत रिपोर्ट

साथ-साथ रिस्पना नदी में जेसीबी, ट्रेक्टर एवं मानव संसाधन द्वारा कार्य कराया गया। साथ ही रिस्पना नदी के किनारे बसे लोगों से कूड़ा न फेंकने की भी अपील की गई।

इस कार्यक्रम में नगर आयुक्त नमामी बंसल के नेतृत्व में उपनगर आयुक्त, राम गोपाल बिनवाल, सहायक नगर आयुक्त,  राजबीर सिंह चौहान,

मुख्य सफ़ाई निरीक्षक, विश्वनाथ चौहान, पुष्पा रौथान, मनोज कुमार, भूपेंद्र सिंह पंवार, राजेश बहुगुणा, महिपाल सिंह एवं डोर-टू-डोर कंपनी से सुपरवाईजर की टीम शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *