महापौर सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त नमामि बंसल ने नगर निगम देहरादून द्वारा शंकरपुर स्थित नगर निगम गौशाला का निरीक्षण किया गया।
जहां निराश्रित 537 पशुओं की देख रेख के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया ।
महापौर थपलियाल ने आगामी शीत काल के दृष्टिगत पूर्व से तैयारियां करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
तथा नगर आयुक्त द्वारा गौवंश के उपचार हेतु उपलब्ध दवाइयों के संबंध में तत्काल सभी आवश्यक सामग्री क्रय करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही घायल गौवंश के उपचार को अतिरिक्त पैरामेडिक स्टाफ रखे जाने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त गौशाला में पूरी तरह से स्वचालित मशीनीकृत जैविक अपशिष्ट मशीन का लोकार्पण किया गया।
जिससे गौशाला में उत्पन्न गोबर से 24 घंटे के भीतर खाद बनाई जाएगी, एक टन की क्षमता वाली इस मशीन से प्रतिदिन औसत 600 किलो खाद उत्पन्न होगी।
जिसका उपयोग नगर निगम के पार्कों तथा शहर के हरित क्षेत्र में किए जाने के साथ ही, इनके विक्रय की व्यवस्था भी की जाएगी।
26 लाख की यह मशीन राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम अंतर्गत क्रय की गई हैं, तथा इस प्रकार की 10 मशीन क्रय की जा रही है।
जो कूड़ा प्रबंधन में सहायक होंगी , तथा 2 अन्य मशीनें गौशाला में लगाई जाएंगी।
गौशाला के बीमार पशुओं के स्वास्थ्य और उपचार, चारा पानी की व्यवस्था, साफ सफाई, दवाइयों और डॉक्टर्स की उपलब्धता के साथ ही गौशाला में कार्य कर रहे कर्मचारियों से बात कर व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए गए।
गौशाला में बीमार और दुर्घटना ग्रस्त पशुओं के लिए अलग आइसोलेशन वार्ड, स्वस्थ पशुओं के लिए अलग चारे की व्यवस्था,
और नवजात और छोटे पशुओं के लिए अलग अलग रखने की व्यवस्था की गई हैं,
इसके अलावा पशुओं की दवाओं के लिए डिस्पेंसरी और चारे के लिए भूसे का अलग स्टोर बना हुआ है।
गौशाला की व्यवस्थाएं सुचारू रखने और कोई कोताही न बरतने हेतु कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।