DehradunNews:-त्यूणी बाजार की दुकान में लगी आग पर समय रहते पुलिस ने पाया काबू
देहरादून – प्रशांत पुत्र रनवीर सिंह निवासी सैंज त्यूणी की नया बाजार त्यूणी स्थित दुकान में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा फायर सर्विस को भी मौके पर पहुंचने हेतु बताया गया। घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त दुकान एहतेशाम उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद…
