Headlines

Theft:- बंद दुकान की ग्रिल काटकर चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

अभियुक्त के कब्जे से उक्त घटना में चुराये गये 36 मोबाइल फोन (अलग-अलग कंपनी के), 56 चार्जर, 57 लीड व अन्य सामान किया बरामद।


देहरादून –  विशंबर दत्त खंडूरी निवासी राजेश्वर नगर फेज-1 ने 11 नवम्बर को थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनकी सहस्त्रधारा रोड निकट आईटी पार्क स्थित दुकान की ग्रिल काट कर दुकान में रखें लाखों रुपए के मोबाइल फोन, चार्जर, लीड व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है।

प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना राजपुर पर तत्काल धारा मु0अ0सं0: 257/24 धारा: 305 भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के खुलासे तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई।

ये भी पढ़ें:   Scorched :- सिलिंडर से गैस रिसाव के कारण हुआ धमाका पांच लोगों झुलसें

साथ ही जांच पड़ताल करते हुए संदिग्धों के हुलिये से अवगत कराते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।

इसके अतिरिक्त पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त रहे अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन करते हुए उनकी वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी की गयी।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मसूरी रोड निकट मालसी डीयर पार्क के पास से एक अभियुक्त धर्मवीर को उक्त चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा कोई काम न होने के कारण अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति किये जाने के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

ये भी पढ़ें:   fraud :- साइबर ठगों ने खेल पुरस्कार के नाम पर की ठगी

अभियुक्त धर्मवीर पुत्र नथुनी साहनी निवासी जाखन भागीरथीपुरम, देहरादून उम्र 24 वर्ष  सामान को बेचने की फिराक में था, किन्तु इससे पूर्व ही दून पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामदगी  36 मोबाइल फोन (अलग-अलग कंपनी के)
56 मोबाइल चार्जर,57 लीड,01 आधार कार्ड।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *