Headlines

Dissolve:-सार्वजनिक स्थान पर लोक शान्ति भंग करने का प्रयास करने वाले छः अभियुक्तों को भेजा जेल

देहरादून – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का देहरादून में कानून व्यवस्था बनाये रखने व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तथा लोक शान्ति भंग करने का प्रयास करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।

पुलिस ने थाना रायवाला के छिद्दरवाला क्षेत्रान्तर्गत हुडदंग मचा रहे 05 अभियुक्तों को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया।

वहीं थाना रायवाला को सूचना मिली कि छिद्दरवाला क्षेत्र में कुछ व्यक्ति हुडदंग मचा रहे हैं, जो किसी आपराधिक घटना को अंजाम दे सकते हैं, सूचना पर थाना रायवाला से पुलिस टीम मौके पर पहुंची।

इनको व्यक्तियों को समझाने का प्रयास किया गया किन्तु वे नहीं माने तथा झगडा करते हुए मरने मारने पर उतारू हो गये। जिस पर पुलिस टीम द्वारा हुडदंग कर रहे 05 अभियुक्तों को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया ।

ये भी पढ़ें:   Religious robes :- धार्मिक चोला पहनकर ठगी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में 

राहुल यादव पुत्र अरूण यादव निवासी भल्ला फार्म श्यामपुर ऋषिकेश उम्र 23 वर्ष।सन्दीप यादव पुक्ष लालता प्रसाद यादव निवासी भल्ला फार्म श्यामपुर ऋषिकेश उम्र 35 वर्ष।

विवेक तिवाडी पुत्र स्व0 हरिशरण निवासी ठाकुरपुर रायवाला उम्र 34 वर्ष।दीपक राणा पुत्र स्व0 भगवान सिंह राणा निवासी आशा प्लाट छिद्दरवाला थाना रायवाला उम्र 26 वर्ष।

शोभित रावत पुत्र हर्षवर्धन सिंह रावत निवासी छिद्दरवाला नवाबवाला थाना रायवाला उम्र 21 वर्ष।

थाना डोईवाला पुलिस को सूचना मिली की शेरगढ माजरी मे एक व्यक्ति द्वारा शोर-शराबा/हंगामा किया जा रहा है तथा यह व्यक्ति अपनी लाइसेंसी बन्दूक से लोगों को डरा धमका रहा है।

इस सूचना पर तुरन्त डोईवाला पुलिस मौके पर पहुँची तो अभियुक्त मेलाराम पुत्र अमिया निवासी शेरगढ माजरीग्रान्ट  गाँव मे रहने वाले व्यक्तियो के साथ खेत मे पानी लगाने को लेकर उनसे झगडा कर मारपीट करने पर उतारू था।

ये भी पढ़ें:   Lesson :- बीच सड़क पर गुंडई दिखाने वालों को पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ

अभियुक्त लाईसेन्सी शस्त्र लेकर लोगों के साथ विवाद करते हुए मिला। अभियुक्त द्वारा इस प्रकार से अपने साथ अस्लाह लेकर लोगों से विवाद करने पर आमजन के मध्य भय व्याप्त होने एवं मौके पर लोक शान्ति भंग होने।

अभियुक्त द्वारा किये जा रहे कृत्य से किसी भी संगीन अपराध/घटना को अंजाम दिये जाने की प्रबाल सम्भावना के दृष्टिगत डोईवाला पुलिस द्वारा अभियुक्त को धारा 170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार किया गया।

डोईवाला पुलिस द्वारा अभियुक्त से बरामद लाईसेन्सी शस्त्र (12 बोर गन) को जब्त किया गया, अभियुक्त का शस्त्र लाईसेन्स निरस्त किये जाने के लिए जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *