Garbage collection:- मेयर थपलियाल ने इलेक्ट्रिक कूड़ा वाहनों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया

देहरादून  – दून  महापौर सौरभ थपलियाल के साथ नगर आयुक्त नमामी बंसल ने नगर निगम परिसर में 15 इलेक्ट्रिक कूड़ा वाहनों को हरि झंडी दिखाई गई।

नगर निगम देहरादून द्वारा संचालित यह वाहन रिस्पना नदी स्थित मलिन बस्तियों से कूड़ा उठान का कार्य करेंगे। मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण की दिशा में निगम का यह महत्वपूर्ण कदम होगा।

नगर आयुक्त नमामी बंसल ने कहा कि रिस्पना नदी क्षेत्र के आसपास आबादी क्षेत्र में सफाई जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। नगर निगम देहरादून, भविष्य में इन इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है।

ये भी पढ़ें:   Seminar:- जलवायु परिवर्तन एवं नवीकरणीय ऊर्जा- चुनौतियां और समाधान विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते सीएम धामी

इस दौरान सहायक नगर आयुक्त, राजबीर सिंह चौहान, समस्त मुख्य सफाई निरीक्षक/सफाई निरीक्षक, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *