चमोली – माणा आये हिमस्खलन में लापता बीआरओ के श्रमिक का शव मिलने के साथ ही माणा हिमस्खलन में खोज और बचाव कार्य का समापन हुआ तथा मृतकों की संख्या आठ हो गई ।
वहीं मृतकों में चार श्रमिक उत्तर प्रदेश से दो श्रमिक उत्तराखंड से और दो श्रमिक हिमाचल प्रदेश के जिसमें 1. महेंद्र पाल पुत्र (स्वर्गीय) देशराज ग्राम-शो पो-खुवाड़ा, तहसील/थाना- नूरपुर हिमाचल प्रदेश जिला-कांगड़ा
2. जितेंद्र सिंह पुत्र कुलवंत सिंह जिला-रामपुर ग्राम-गड्डया नशीब गंज, तहसील/थाना बिलासपुर उत्तर प्रदेश
3. मंजीत यादव पुत्र शम्भू यादव ग्राम-सरावां, बबनीपुर, उत्तर प्रदेश, डाकघर-सरला खांशी, तहसील-मऊ, जिला-मऊ उत्तर प्रदेश,
4.आलोक यादव पुत्र श्री शिवपाल सिंह ग्राम-बड़ी विलाई, पोस्ट-थाना-रनियां, तहसील-अखबरपुर, जिला-कानपुर देहात उत्तर प्रदेश।
5.हरमेश चंद पुत्र ज्ञान चंद गांव-कोथल खुर्द, डाकघर/तहसील-ऊना, जिला-ऊना हिमाचल प्रदेश
6. अनिल कुमार ग्राम-मेरी, डाकघर-बारा, तहसील-किच्छा, जिला-उधम सिंह नगर उत्तराखंड। ग्राम-हसवा, पोस्ट-फतेहपुर,
7. अशोक पासवान ग्राम-हसवा, तो-फतेहपुर,तहसील-फतेहपुर, थाना-थरियांव जिला-फतेहपुर उत्तर प्रदेश
8. अरविन्द कुमार सिंह गोकुल धाम, सोसायटी, क्लेमेंटाउन, देहरादून उत्तराखंड।
भारतीय सेना इस दुर्भाग्यपूर्ण प्राकृतिक आपदा में अपनी जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती है।
भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, सीमा सड़क संगठन और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों द्वारा चलाए गए निरंतर और पेशेवर बचाव कार्यों के कारण बहुत सी जानें बचाई गईं।
भारतीय सेना उन सभी सैनिकों और कर्मियों की सराहना करती है जिन्होंने प्रतिकूल मौसम और कठिन भौगोलिक परिस्थिति को पार करते हुए इस बचाव कार्य को अंजाम दिया।