देहरादून – थाना रानीपोखरी क्षेत्र में पुलिस ने शान्ति नगर कट के पास वाहन चैकिंग की जा रही थी। इस दौराने ड्यूटी पर नियुक्त हे0का0 246 सचिन मलिक ने तेजी से आ रहे एक बुलेट मो0सा0 स0: यू0के0-07-डीए-2327 सवार व्यक्ति को चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया,
लेकिन बुलेट चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से मो0सा0 चलाते हुए पुलिस कर्मी को टक्कर मारकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गया।
घायल पुलिस कर्मी को उपचार हेतु तत्काल जॉलीग्रान्ट अस्पताल मे भर्ती कराया गया। घटना के संबंध के अभियुक्त के विरूद्ध थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सँ0- 20/25 धारा 281/125/121(2) भा०न्या०सं० पंजीकृत किया गया था।
फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की सहायता तथा मोटर साइकिल के रजिस्ट्रेशन नम्बर से मोटर साइकिल सवार के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए अभियुक्त की पहचान की गई।
तथा अभियुक्त उज्जवल पुत्र जगत सिह निवासी नियर दुर्गा मन्दिर रैनापुर थाना रानीपोखरी को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त बुलेट वाहन स0 यू0के0-07- डीए-2327 को सीज किया गया।