चमोली -गोविंद घाट में हेमकुंड और फूलों की घाटी को जोड़ने वाला मुख्य मोटर मार्ग पुल भारी चट्टान टूटने के चलते पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है,
मामला बुधवार सुबह के आसपास की बताई जा रही है , बताया जा रहा है कि पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा सीधा श्री हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी एवं भ्यूंडार को जाने वाले पुल के ऊपर से जा गिरा।
जिसके चलते गोविंद घाट में बना यह मुख्य पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चला , बड़ी बात तो यह है कि 25 मई को श्री हेमकुंड साहिब जी के कपाट खुलने जा रहे हैं।
और ऐसे में मुख्य पुल का टूट जाना कहीं ना कहीं परेशानी का सबब जरूर है, इसके अलावा पुलना, भ्यूंडार के ग्रामीणों का संपर्क मुख्य मार्ग से पूरी तरह से कट चुका है,
दर्जनों वाहन अलकनंदा नदी के उस पार फंसे हुए हैं, ऐसे में वैकल्पिक पुल ही अब आवाजाही का संसाधन हो सकता है।