Churn:- जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा पर दून में होगा मंथन

देहरादून- यूथ फाउंडेशन और वाडिया इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा सेमिनार विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ अलग-अलग विषयों पर रखेंगे विचार।

जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा चुनौतियां एवं समाधान’ विषय पर आगामी 11 मार्च को देहरादून में एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

इस सेमिनार का आयोजन वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी, देहरादून और यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

इस सेमिनार के मुख्य संयोजक, यूथ फाउंडेशन के संस्थापक, कीर्ति चक्र शौर्य चक्र और विशेष सेवा मेडल से सम्मानित कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में प्रेस कांफ्रेंस कर इस सेमिनार की जानकारी दी।

कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि इस सेमिनार की प्रेरणा उन्हें चिपको आंदोलन की महान वीरांगना गौरा देवी के जीवन संघर्ष से मिली है।

उन्होंने कहा कि 50 बरस पहले गौरा देवी और उनकी साथी ग्रामीण महिलाओं ने उत्तराखंड के जंगलों को बचाने के लिए एक महान आंदोलन किया था, जो समूची मानव जाति के लिए प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने कहा कि आज जिस तरह समूचे विश्व में पर्यावरण सरंक्षण का मुद्दा सबसे बड़ी चुनौती के रूप में हम सबके सामने आ रहा है, उससे निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

कर्नल कोठियाल ने कहा कि क्लाइमेट चेंज और रिन्यूएबल एनर्जी यानी की जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा पर ठोस रणनीति बनाने के उद्देश्य से होने।

वाले इस सेमिनार में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधि एवं विशेषज्ञ अलग-अलग विषयों पर बात रखेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में यूथ फाउंडेशन के नवीन पिरशाली, कैप्टन तेजपाल सिंह और इंद्र पाल कोहली के साथ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *