रुद्रप्रयाग – जवाडी बायपास स्थित सेतु (पुल) के एप्रोच लोड टेस्ट के दौरान क्षतिग्रस्त हो जाने से मार्ग यातायात हेतु असुरक्षित हो गया है। इसके चलते समस्त प्रकार के वाहनों के संचालन हेतु पुल में आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित कर दी गई है।
उप जिला मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल ने बताया कि सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त प्रकार के भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मोटर मार्गों का उपयोग किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ऐसे सभी भारी वाहन जो श्रीनगर गढ़वाल, घनसाली व कीर्तिनगर से रुद्रप्रयाग को आवागमन करेंगे, उनके लिए टिहरी-घनसाली-तिलखाड़ा वैकल्पिक मोटर मार्ग का उपयोग किया जाएगा।
इसी तरह ऐसे भारी वाहन जो ऊखीमठ से चमोली के लिए आवागमन करेंगे उनका आवागमन (संचालन) चोपता-पोखरी वैकल्पिक मोटर मार्ग से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अग्रिम आदेशों तक यातायात हेतु जारी निर्देशों का अनुपालन किया जाना आवश्यक है। आदेशों की अवेहलना अथवा उल्लंघन करने को गंभीरता से लिया जाएगा।