Headlines

Chaupal :- डोईवाला के पाववाला सौड़ा में आयोजित होगी किसान चौपाल

देहरादून, 5 जून। प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 जून को एक दिवसीय दौरे पर देहरादून आ रहे हैं।

इस दौरान वे जनपद देहरादून के डोईवाला विकासखण्ड के थानों के निकट पाववाला सौड़ा गांव में आयोजित किसान चौपाल में प्रतिभाग करेंगे,

जहां पर वह खाट पर बैठकर किसानों के साथ संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम की खास बात यह होगी कि केंद्रीय कृषि मंत्री खाट पर बैठकर किसानों से सीधा संवाद करेंगे और उनकी समस्याएं एवं सुझाव सुनेंगे।

दोपहर में केन्द्रीय कृषि मंत्री लाल बहादुर शास्त्री भारतीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

उसके बाद, दोपहर 03 बजे, देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित हिमालयन सांस्कृतिक सेंटर, नींबूवाला में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों को सम्बोधित करेंगे।

प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने इस कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

कृषि मंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों के साथ संवाद स्थापित करने और कृषि क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण अवसर है।

कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर वीरवार दोपहर को उनके जनसंपर्क अधिकारी मनोज जोशी और कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों ने मौके पर तैयारियों को अंतिम रुप दिया।

ये भी पढ़ें:   Voting :- पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में डोईवाला, रायपुर और सहसपुर में कल होगा मतदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *