Rehabilitation :- प्राकृतिक आपदा से प्रभावित इतने ग्रामों के इतने परिवारों का हुआ पुनर्वास -सुमन

देहरादून 8 जुलाई 2025। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि राज्य में वर्ष 2012 से वर्तमान में  08 जुलाई 25 तक प्राकृतिक आपदा से प्रभावित कुल 258 ग्रामों के 2853 परिवारों का पुनर्वास किया गया।

विस्थापन हेतु कुल बजट प्राविधान रु0 20.00 करोड़ रुपये है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में आपदा प्रभावित ग्रामों के पुनर्वास/विस्थापन हेतु ,

कुल बजट प्राविधान रूपये बीस करोड़ के सापेक्ष वर्तमान तक 24 ग्रामों के कुल 337 आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास/विस्थापन हेतु कुल रू0 12,16,70,300/- की धनराशि निर्गत की गयी है।

उन्होंने बताया कि राज्य आपदा मोचन निधि तथा राज्य सेक्टर से कुल 175.50 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की जा चुकी है। राज्य आपदा मोचन निधि से जनपदों को कुल 165 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है।

ये भी पढ़ें:   Financial Assistance :-वरिष्ठ पत्रकारों को पेंशन के साथ पन्द्रह दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को मिलेंगी आर्थिक सहायता -महानिदेशक सूचना 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *