देहरादून 19 जुलाई 2025। हरिद्वार में इस समय कांवड़ मेला अपने चरम पर है और पुलिस मेले को सुसज्जित तरीके से चलाने के लिए पुरजोर कशिश कर रही है।
वहीं एक घटना हरिद्वार के मंगलोर क्षेत्र में घटित हुई जब पुलिस कर्मी कावड़ियों को व्यवस्थित रूप से चलने की कोशिश कर रहे थे।
मगर एक डीजे पार्टी ने प्रतियोगिता करते हुए रोड पर डीजे रोककर बजने लगे और ऊल जलूल हरकतें करते हुए नाचते हुए इशारे करने लगे तब पुलिस कर्मी ने उन्हें ऐसे करने से मना किया।
और आगे जाने को कहा तो कावड़ियों में नाराज हो गए और पुलिसकर्मियों से हाथापाई करते हुए पुलिस वालों को पीटने लगे।
वहीं कावड़ियों को ले जा रहा एक ट्रक जो रानी पोखरी से ऋषिकेश की तरफ आ रहा था,
नटराज चौक से लगभग 3-4 किलोमीटर पहले रानीपोखरी की तरफ काली माता मंदिर के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम ने कोतवाली ऋषिकेश को दी।इस सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश तथा थाना रानी पोखरी से पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
तथा मौके पर घायल कांवड़ियों को उपचार को उन्होंने ऋषिकेश अस्पताल पहुँचाया गया। मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ।
कि ट्रक संख्या HR69A- 9323, जिसमें कुल 28 कांवड़िए सवार थे, जो रानीपोखरी से ऋषिकेश की ओर काली मन्दिर के पास अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
दुर्घटना में ट्रक सवार 11 कांवड़ियों को हल्की चोटें आयी है। शेष लोगों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। मौके पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।
घायलों में सनी पुत्र ओमप्रकाश,शेखर पुत्र राजेंद्र,प्रवीण पुत्र सतपाल, तरसेन पुत्र रंजीत, रवि पुत्र गुरुविन्दर, रोहित पुत्र सुभाष, वंश पुत्र सिकंदर,विक्रम पुत्र जसपाल,
सावन पुत्र सुमेर चंद,रजत पुत्र भगवान दास,नितिन,सभी निवासी ग्राम – सीमन, जिला कैथल, हरियाणा।