Continuous :-मोहन कनवाल ग्रामसभा फड़का से लगातार चार बार चुनें गए प्रधान

अल्मोड़ा 3 अगस्त 2025।

कहते हैं इंसान में अगर कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो फिर बाधाएं उसे रोक नहीं सकती।

बात कर रहें हैं नवनिर्वाचित प्रधान 54 वर्षीय मोहन सिंह कनवाल मोहनदा की।जिनकी लम्बाई महज तीन फिट आठ इंच हैं।

लेकिन हौंसले इतने बुलंद कि अल्मोड़ा जिला पंचायत अन्तर्गत ग्रामसभा फड़का से चार बार लगातार प्रधान का चुनाव जीतते आ रहे हैं।

इस पंचायत चुनाव में भी मोहन सिंह कनवाल ने प्रधान पद पर शानदार जीत दर्ज की है।

पूर्व में वे क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव भी जीत चुके हैं।मोहन सिंह कनवाल व्यापार मंडल में भी पदाधिकारी रह चुके हैं।

मोहन सिंह कनवाल का कहना है कि क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें:   Sigh of Relief:- अगस्त्यमुनि के समीप गुलदार पिंजरे में कैद क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *