देहरादून – पिछले कुछ दिनों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसजीआरआर विश्वविद्यालय में 12 मांगों को लेकर निरन्तर आंदोलनरत है। आज सुबह ITS परिसर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे 6 छात्रों सहित प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत को पुलिस प्रशासन ने जबरन धरना स्थल से उठाया गया
व छात्रसंघ अध्यक्ष चंदन नेगी व महासचिव नीरज रतूड़ी को पेपर देते हुए दोपहर 12 बजे हिरासत में लिया गया। जिसके बाद छात्रा आक्षी मल्ल पानी की टंकी पर चढ़ गई। आक्षी मल्ल ने कहा कि पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया उन्हें पेपर देने से रुका जा रहा है, उन्हें तत्काल छोड़ा जाए व उन्हें परीक्षा देने के लिए महाविद्यालय लाया जाए। जिसके बाद सीओ अनिल जोशी के कहने पर छात्रों को पेपर देने के लिए कॉलेज लाया गया इसके पश्चात 3 बजे छात्रा पानी की टंकी नीचे आ गई।