Headlines

Prior estimates :- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया भारी वर्षा का पूर्व अनुमान

उत्तरकाशी 24 अगस्त 2025।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 23 अगस्त को जारी पूर्वानुमान अनुसार अगले 24 घंटो में राज्य के जनपद देहरादून,

बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़, टिहरी एवं उत्तरकाशी के कतिपय स्थानों पर में भारी वर्षा के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न होने / बाढ़ का खतरे का पूर्व अनुमान होने की संभावना व्यक्त की गई है ।

जिलाधिकारी उत्तरकाशी ने निर्देश दिए गये हैं कि

1. NH, PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि यातायात व्यवस्था को सुचारू/सुदृढ़ बनाये रखना,

एवं यातायात अवरुद्ध होने पर उक्त स्थान पर मशीनरी तैनात कर यातायात को तत्काल सुचारू करवाना सुनिश्चित करें।

2. विधुत विभाग विधुत सप्लाई व्यवस्था को सुचारू/सुदृढ़ बनाये रखना एवं विधुत सप्लाई अवरुद्ध होने पर विधुत सप्लाई को तत्काल सुचारू करवाना सुनिश्चित करें।

3. सभी रेखीय विभाग 24X7 की तर्ज पर क्रियाशील रहेंगे।

4. सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारी अपने अपने मोबाइल फोन खुला रखेंगे एवं किसी भी स्थिति की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्य प्रारंभ करेंगे।

5. इसके अतिरिक्त किसी भी स्थिति की सूचना निम्न सम्पर्क नम्बरों पर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे

*जिला आपदा कंट्रोल रूम, Uttarkashi-*

*☎️01374-222722,*

*☎️1077,*

*📱7500337269

*📱9456556431

 *(DSCR/DEOC Uttarkashi)*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *