युवकों को नशे की लत ने बना डाला चोर

देहरादून –तरुण कुमार पुत्र स्व0 अमरनाथ निवासी 12 कस्तूरबा रोड, डालनवाला ने थाना डालनवाला पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि  31 जनवरी 24 को अज्ञात व्यक्ति ने उनकी स्कूटी सं0 UK 07 DR 4302 सफेद रंग रोजगार तिराहा निकट सर्वे चौक से चोरी कर ली है, लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला पर मु0अ0सं0 – 30/2024 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।  दूसरा केस दीपक कुमार पुत्र शंकर निवासी 03 सालावाला हाथीबड़कला न्यू कैन्ट रोड डालनवाला, देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र दि0 06 फरवरी 24 को अज्ञात व्यक्ति ने रात उसके घर में घुसकर उनका वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन चोरी कर लेने के संबंध में दिया गया, जिस पर कोतवाली डालनवाला पर मु0अ0सं0 31/2024 धारा- 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

तीसरा केस पवन कुमार पुत्र पूर्णमासी निवासी गंगाग्रीन वैली सालावाला, हाथीबड़कला, देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया कि दि0 08 फरवरी 24 को अज्ञात व्यक्ति ने उनके दरवाजे की कुण्डी तोड़कर घर में घुसकर उनका वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन व 260 रु0 चोरी कर लिये गये है, लिखित तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला पर मु0अ0सं0 32/2024 धारा- 457, 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

थाना डालनवाला में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम ने सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देख कर वाहन चोरी, नकबजनी आदि के खुलासे को जांच करते हग 09 फरवरी 24 को अभियुक्त  रोहित  उर्फ तेड़ू  निवासी- एमडीडीए कालोनी, चन्दर रोड, थाना डालनवाला, जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष को मु0अ0सं0- 30/2024 धारा- 379/411 भादवि से सम्बन्धित चोरी की गई स्कूटी सं0 UK 07 DR-4302, दूसरे सार्थक त्यागी उर्फ विन्नी पुत्र स्वर्गीय टीनू त्यागी निवासी 60 सालावाला, थाना डालनवाला, देहरादून उम्र 20 वर्ष, तीसरा रितेश कुमार पुत्र किशोर कुमार निवासी 3 सालावाला थाना डालनवाला देहरादून उम्र 22 वर्ष को मु0अ0सं0- 31/2024 धारा- 380/411/34 भादवि में चोरी किये गये वीवो कम्पनी के मोबाईल फोन तथा चौथा अभियुक्त आकाश भट्ट उर्फ अंडा पुत्र स्वर्गीय रमेश भट्ट निवासी- 50 बृजलोक कॉलोनी सालावाला थाना डालनवाला देहरादून उम्र 32 वर्ष को मु0अ0सं0- 32/2024 धारा- 380/457/411 भादवि में चोरी किये गये 01 मोबाईल व 260/-रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार सभी अभियुक्त नशे के आदी हैं, जिनके द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिए उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *