देहरादून में पेपर लीक प्रकरण को लेकर बेरोजगार संघ के छात्र सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन रहे हैं ।
युवाओं से सीधे संवाद करने पहुंचे जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह पहुंचे।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने आंदोलनरत छात्रों को समझाने और बातचीत के जरिए रास्ता निकालने की कोशिश की,
लेकिन युवाओं ने साफ शब्दों में कहा कि अब आश्वासन नहीं, केवल ठोस कार्रवाई चाहिए।
वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर बेहद गंभीर है।
पिछले कुछ वर्षों में 25 हजार से ज्यादा पारदर्शी भर्तियां इसका सबूत हैं। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि पेपर लीक में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ा कानून लागू किया गया है।
और हर इनपुट पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि जांच अब सिर्फ देहरादून तक सीमित नहीं रहेगी,
बल्कि पूरे प्रदेश के हर परीक्षा केंद्र को खंगाला जाएगा और विशेष एसआईटी तेजी से काम कर रही है।