bulldozer :- सरकारी भूमि को कब्जा ने वालो पर चला बुलडोजर

विकासनगर 23 नवम्बर 2025।

 विकासनगर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ धामी सरकार का बुलडोजर एक बार फिर एक्शन मोड में है।

सरकारी जमीनों पर कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है, जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

तहसील प्रशासन की टीम ने डाकपत्थर, नवाबगढ़, भीमावाला, ढकरानी, ढालीपुर और कुल्हाल क्षेत्रों में चिन्हित कुल 111 अवैध कब्जों के खिलाफ बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है।

यूजेवीएनएल की जमीनों पर बने वकीलों के चेंबर, ग्रामीणों के अस्थाई निर्माण और अवैध तरीके से खड़े मकानों को हटाया जा रहा है।

इस पूरे अभियान की कमान एसडीएम विकासनगर और एसपी देहात के पास है, जिनकी मौजूदगी में कार्रवाई सुबह से निरंतर जारी है।

एसडीएम विनोद कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने का अभियान लगातार चल रहा है।

और आने वाले दिनों में भी इसी तेज़ी से कार्रवाई जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें:   Mapping :- 2003 की मतदाता सूची से की जाएगी वर्तमान मतदाता सूची की मैपिंग-पुरुषोत्तम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *