Necessary :- जितने भी संवैधानिक संस्थाएं हैं उनका निष्पक्ष होना अति आवश्यक-गोदियाल

देहरादून  04 दिसम्बर 2025।

कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में अनुसूचित विभाग के द्वारा संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर अनुसूचित विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन गुरदीप सप्पल रहे,

अनुसूचित विभाग प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल ने वरिष्ठ नेताओं का सम्मान किया सम्मान स्वरूप स्मृति चिह्न एवं संविधान की पुस्तक भेट की।

सम्मेलन का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह ने किया।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा की आज क्यों ज़रूरत पड़ रही है,

की हम संविधान को बचाने के बात कर रहे हैं 26 नवंबर को संविधान दिवस को भी संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनाया गया,

क्यूंकि आज जितने भी संवैधानिक संस्थाएं हैं उनका निष्पक्ष होना अति आवश्यक है,

चुनाव के दौर में ही 400 पार का नारा लगाने वाली भाजपा की मंशा राहुल गांधी अंक चुके थे।

तभी उन्होंने हर मंचों से जनता को समझाने की कोशिश की और खुशी इस बात की है कि बुद्धिजीवी वर्ग ने इस बात को समझा और 400 पार के नारे को पूरा नहीं होने दिया,

उन्होंने कहा कि आज़ादी के वक्त विदेशी लोग इस बात से आशंकित थे कि भारत के लोग एक साथ सौहार्द से नहीं रह सकते पर ये।

संविधान की ही ताक़त है जिसकी वजह से हमारा देश एकता और अखंडता के रूप में और मज़बूत होता जा रहा है।

पर सत्ता में बैठे लोग इस संविधान को कमजोर करने में लगे हैं जब ये 400 पार का नारा पूरा नहीं हो पाया तो,

अब वो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर अब अपने एजेंडे को पूरा करने की साज़िश कर रही है,

इसलिए ये आवश्यक है की आज हम सब मिलकर इस असंवैधानिक ताकतों के ख़िलाफ़ लड़े,

और धन्यवाद दिया दलित समाज को जिसने सदैव कांग्रेस का साथ दिया और वादा किया की उनके हित का ख्याल रखने के ज़िम्मेदारी हमारी है,

उन्होंने कहा की इतिहास इसलिए लिखा जाता है जिससे हम गलतियों से सीख कर एक सुंदर भविष्य का निर्माण करे,

जो पुरानी रूढ़िवादी रीतियाँ नीतियाँ हैं उन्हें ख़त्म करके आगे समानता की बात करनी है,

हमे सबको समान भाव से देखना है, उन्होंने कहा की ज़िंदा रहने के लिए ख़ून आवश्यक है और जब किसी को ख़ून की ज़रूरत पड़ती है।

तो जाति नहीं देखी जाती सिर्फ़ मानवता को देखा जाता है, अगर देश में समानता लानी है तो कांग्रेस को मजबूत करना है अगर मानवता को आगे बढ़ाना है तो कांग्रेस को मजबूत करना है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग राजेंद्र पाल गौतम ने सभा को संबोधित करते हुए,

कहा कि अंबेडकर होना आसान नहीं है पढ़ने गए तो स्कूल से बाहर बैठा दिया, उनके शिक्षक ने उनसे जाति पूछ कर भेद भाव किया बाल मन के बाबा साहब ने घर आकर अपनी माँ से पूछा की क्यों हमे पढ़ने का अधिकार नहीं है।

माँ ने कहा की क्यूंकि हम उनसे छोटी जाति में आते हैं अंबेडकर ने यह कहाँ पर लिखा है।

 माँ ने कहा की किसी किताब में लिखा है बाबा साहेब ने कहा की माँ किताब में तो ग़लत भी लिखा हो सकता है।

मैं एक ऐसी किताब लिखूँगा जिसमें सबको समान अधिकार होगा जिसमे असमानता नहीं होगी,

और वो किताब है भारत का संविधान इसलिए हम उन्हें याद करते हैं की जिसे पढ़ने से बाहर बिठाया उसने 32 डिग्री हासिल की है।

और देश का संविधान लिख दिया चार चार पीएचडी की और एक भी डिग्री फेक नहीं थी अंबेडकर ने कह की शिक्षा शेरनी का दूध होता है।

जो इसे जितना पीता है उतना दहाड़ता है और उन्होंने ये भी कहा की आपके पैरों में जूते ना हो पर हाथ में किताब जरूर होनी चाहिए,

उन्होंने उस संकल्प स्थल का भी जिक्र किया जहाँ पर जब विदेश से लौटकर आए और उन्होंने जब भेद भाव देखा तो उसी जगह पर बैठकर अपने समाज और शोषित लोगों को न्याय और सामने का अधिकार दिलाने का संकल्प लिया।

कांग्रेस पार्टी वचन बद्ध है की आप सबके साथ सदैव खड़ी रहेगी उन्होंने बचपन से जो अपमान सहन किया सिर्फ जाति को लेकर,

 अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सप्पल  ने कहा की समानता की बात गौतम बुद्ध से प्रारंभ हुई फिर कबीर गुरुनानक देव सबने समानता की बात कही,

व्यक्ति को समान अधिकार की बात कही और उसको अमली जामा पहनाने का कार्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर  ने किया जब उन्होंने देश को संविधान देने का कार्य किया।

उन्होंने कहा कि स्व जवाहर लाल नेहरू ने कराची सम्मेलन में जिसकी वो अध्यक्षता कर रहे थे सर्वप्रथम ये बात रखी की इस देश में हर व्यक्ति को समान अधिकार मिलेगा,

तभी देश आगे बढ़ेगा, उन्होंने कहा की आज ज़रूरत है की हम सब मिलकर सत्ता में बैठे लोगो की साजिशों को जानता के समक्ष ले जाये,

आज अगर किसी व्यक्ति को शिक्षा मिल पा रही है तो वो कॉन्हफ़ेस्टकी देन है आज वो वर्ग जो शोषित था अगर उचित सम्मान और स्थान पा सका है समाज में तो वो कांग्रेस पार्टी की दें है कांग्रेस पार्टी ने सस्ती शिक्षा के साथ साथ रिजर्वेशन तक देने का कार्य किया क्यूंकि कांग्रेस की विचारधारा है की पढ़ेगा भारत तभी आगे बढ़ेगा भारतपर सत्ता में बैठे लोगों ने आज शिक्षा को व्यवसाये बना दिया है, हमे कांग्रेस को लाना है सत्ता में इसलिए नहीं की किसी को मुखमंत्री बनना है या मंत्री बनना है बल्कि इसलिए क्यूंकि आज प्रदेश को को देश को बचाने की ज़रूरत है, आज लोकतंत्र को बचाने की ज़रूरत है संविधान को बचाने की ज़रूरत है ।

पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने कहा कि मलिन बस्तियों के लोगों के साथ सरकार छलावा कर रही है हम मालिकाना अधिकार ५०० लोगों को बाट कर गए थे उसके बाद हमारी सत्ता नहीं आई, और हम आदेश भी निकालकर आये थी मालिकाना हक कि पर्यावरण मित्रों का मानदेय कांग्रेस ने बढ़ाया आज तक वो गाड़ी वही रुकी हुई है। संविदा कर्मचारियों पर अत्याचार कर रही है सरकार संविदा कर्मचारियों को हटाने का कार्य किया जा रहा है हरीश रावत ने कहा की कांग्रेस की योजनाओं को जो हमने सरकार में रहते बनाए और जिनका क्रियांवन किया उन सबको जनता के बीच में लेकर जाना होगा, उन्होंने कहा कि दलित समाज की समस्याओं को सिर्फ वो समाज ही क्यों उठाये हम सबकी ये जिम्मेदारी बनती है कि हम इस बात का बेड़ा उठाये,उन्होंने कहा की हमे लोकतंत्र की हत्या के ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी है और ये सुनिश्चित करना है की किसी का भी वोट ना काटे और किसी का फर्जी वोट भी ना बने।

चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि आज ज़रूरत है कि हर वर्ग का व्यक्ति अपनी सहभागिता दे और ऐसी तानाशाह सरकार को उखाड़ फेके क्यूंकि आज अगर संविधान को बचाना है लोकतंत्र को बचाना है तो कांग्रेस को लाना है उन्होंने वहाँ बैठे लोगों से निवेदन किया कि हर व्यक्ति अपने बूथ पर सक्रिय रहे क्यूंकि भाजपा वोट चोरी के साथ साथ सरकार भी चुराती है।

प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग मदन लाल ने धन्यवाद प्रेषित किया और आह्वाहन किया कि समाज के हर व्यक्ति को कांग्रेस को मजबूती प्रदान करनी है क्यूंकि कांग्रेस पार्टी सदैव हमारे साथ खड़ी रही है और हमारे हितों को साधने का कार्य किया है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा विधायक विक्रम नेगी, रवि बहादुर, संसद प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, राजेंद्र शाह, नवीन जोशी, अनुसूचित जाति विभाग समन्वयक सी पी सिंह, राजेंद्र भंडारी,महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी, प्रवक्ता डॉ प्रतिमा सिंह मोहन काला शीशपाल बिष्ट अभिनव थापर अनुसूचित विभाग जिला अध्यक्ष करण घाघट, बागेश्वर सिंह, मीना, सूरज सैलानी, सुनील आर्य, मोहन लाल बुराटा, अमित तलवार आकाश चेरियल, सुरेंद्र सिंग असवाल, मुकेश नेगी,उमेश टम्टा इंद्रपाल सतीश दूबे मुरारी लाल खड़वाल डिंपल सिंह सुनीता प्रकाश संदीप कुमार पटवाल दिनेश कौशल विजय चौहान सोनिया आनंद रावत देवेंद्र सिंह सुनील जायसवाल राजकुमार जयसवाल अमीचंद सोनकर मुकेश सोनकर एनएसयू आई से हिमांशु रावत सिद्धार्थ अग्रवाल शुभम चौहान तेजस्वी राणा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:   Gratitude :- गन्ना समर्थन मूल्य बढ़ाने पर किसानों ने सीएम धामी का किया आभार व्यक्त किया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *