पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में माल्टा पार्टी में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल तो डॉ हरक सिंह ने लगाया पार्टी में तड़का।
माल्टा प्रतियोगिता हरिद्वार बाईपास रोड़ के निरंकारी भवन के पास एक वेडिंग पॉइंट में आयोजित की गई।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मैं अपने उत्तराखंडीयत को बढ़ाने के लिए अग्रसर हूँ।
आज मैंने माल्टा पार्टी का आयोजन इस लिए किया ताकि लोग गैरसैण महल चोरी व अन्य स्थानों के माल्टे का स्वाद कही भूल ना जायें ।
उन्होने उत्तराखंड के स्थानीय फलों व खाद्य पदार्थों के प्रोत्साहन में गडेरी के गुटके, अमरूद कीवी, पकौड़ी के साथ सिलबट्टे में बनी हुई चटनी,
रामगढ़ और लोहाघाट के माल्टे आदि के स्वाद का लुफ्त विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक, राजनीतिक व ट्रेड यूनियन से जुड़े लोगों ने जमकर उठाया।
कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तब भी राज्य के उत्पाद व संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिये काम करते थे।
और आज भी वो अपनी उत्तराखंडीयत के इस एजेण्ड़े को ओगे बढ़ाने का काम कर रहे है, और उत्तराखण्ड की सरोकारों के प्रति उनका यह समर्पण हम सबको प्रेरणा देता है।
उन्होने कहा कि हम आज इस माल्टा व उत्तराखण्ड के उत्पादों का सही मूल्य जनता को दिलाने के प्रतिबद्ध है,
उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का माल्टे के लिए दस में दम नही, पच्चीस से कम नही व नींबू के लिए नौ में दम नही बीस से कम नही के प्रस्ताव का समर्थन करते है।
हमारी सरकार आयेगी तो नीबू, माल्टा सहित अन्य उत्पादों के दामों पर इसी फार्मूले पर बढ़ोतरी करेगें।
वही कांग्रेस चुनाव प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष ड़ा हरक सिंह रावत ने माल्टे से जुड़े हुई,
अपने जीवन के कई किस्से सुनाए और कहा कि उनके बड़े भाई हरीश रावत के उत्तराखडियत के एजेण्ड़े के साथ वे भी खड़े है।
और निश्चित रुप से हरीश रावत गाद-गदेरें, माल्टा, नींबू, पिड़ालु, मड़ुंवा, कोदा, झंगोरा सहित अन्य उत्तराखण्ड़ के तमाम सरोकारों के प्रति उनके समपर्ण का मै भी कायल हूॅ।
हम सब मिलकर उत्तराखण्ड़ की मूल भावना के लिए संघर्ष करते रहेगें।
माल्टा प्रतियोगिता मे महिला वर्ग मे विजेता प्रथम उर्मिला थापा, द्वितीय मुन्नी वैशनवी, तृतीय स्थान पर दो टाई हुआ।
पुष्पा पंवार व स्वाती नेगी वहीं पुरुष वर्ग मे प्रथम सूरज क्षेत्री, द्वितीय नरेन्द्र सिंह, तृतीय एस पी चौहान आये,
सभी विजेताओं का नींबू की माला पहनाकर व शॉल उठाकर सम्मानित किया गया।
कर्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल राम रतन नेगी ने की व संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने किया।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट सहित सैंकड़ों नेता व कार्यकर्ता ने पार्टी का लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम में संविधान निर्माता ड़ा भीमराव अम्बेड़कर को श्रंद्धाजलि देते हुए एक मिनट का मौन रखा गया।