देहरादून – एकता विहार धरना स्थल से उपनल के अलग-अलग जिलों से आए हजारों कर्मचारियों ने परेड ग्राउंड में इकट्ठा होकर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के आवास की और कूच करने से पहले पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने उनसे मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया और कहा कि कांग्रेस आपके साथ है।
उपनल के कर्मचारी के इस कूच को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई उन्होंने कनक चौक अभिषेक टावर के दोनों ओर की सड़कों पर बैरकटिंग कर भारी पुलिस व्यवस्था तैनात कर दी गई वहीं सचिवालय को जाने वाली रोड को पुलिस ने किले की तरह सुरक्षा कर अभैध कर दी जिसे उपनल के हजारों कर्मचारियों ने भेदने की कोशिश की मगर नाकामयाब रहे।
काफी ज़ोर आजमाएंगे लेकिन सुरक्षा चक्र को भेद नहीं पाए तो वहीं बैरकटिंग के पास धरने पर बैठ गए। संयुक्त मोर्चे के संयोजक विनोद गोदियाल की पुलिस झडाप में सर पर हल्की सी चोट भी लग गई।
मोर्चे के नेताओं ने अपने संबोधन में इस घटना से इससे पहले भी हम लोगों ने सैनिक कल्याण मंत्री के आवास घेराव करने के लिए दून पहुंचे। इससे पहले प्रदेश संयोजक ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कहाकि सितंबर में कर्मचारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा घेराव भी उपनल कार्मिकों ने किया गया था।
विधानसभा में मंत्री गणेश जोशी एवं सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र चौधरी से मुलाक़ात हुई थी और उन्होंने कहा गया था न्याय कार्मिक वित्तीय आदि विभागों को बैठक आपके बिंदुओं पर चर्चा एवं समाधान किया जाएगा दिसंबर माह तक भी कर्मचारियों की कोई सूध नहीं ली गई।
मंत्री के उदासीनता पर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है प्रदेश कार्यकारिणी ने एक स्वर में समिति में यह घोषणा की गई की सभी कर्मचारी सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के आवास का घेराव करेंगे।
जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी मंत्री गणेश जोशी की होगी उधर सहसंयोजक प्रमोद गुसाई ने कहा कि सरकार यदि हमारी बातों को गंभीरता से नहीं लेती तो हम सभी लोग धर्म परिवर्तन करने के लिए भी बाध्य होंगे।