देहरादून – उपनल के कर्मचारी के कूच को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई उन्होंने कनक चौक अभिषेक टावर के दोनों ओर की सड़कों पर बैरकटिंग कर भारी पुलिस व्यवस्था तैनात कर दी गई।
वहीं सचिवालय को जाने वाली रोड को पुलिस ने किले की तरह सुरक्षा कर अभैध कर दी जिसे और आमजन के साथ ही स्कूल के बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा तो वहीं पुलिस की बैरीकेटिंग की वजह से एक छात्रा को उसे पार करने में मुश्किलों का सामना करते हुए वह बमुश्किल वहां से निकल पाई।