DehradunNews:-डूंगा गांव की घटना में शामिल 02 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा 

अभियुक्तों ने तंमचे का बट मारकर वृद्ध व्यक्ति को किया था घायल।


देहरादून-  पीड़िता कनिका शर्मा पुत्री अनिल शर्मा निवासी ग्राम डूंगा, थाना प्रेमनगर, देहरादून ने थाना प्रेमनगर पर एक प्रार्थना पत्र16अप्रैल24 की रात  किन्हीं अज्ञात बदमाशों ने पीड़िता के घर की खिड़की तोड़ कर चोरी के इरादे से घर में घुसने तथा पीड़िता के पिता के जाग जाने पर अस्लेह से फायर करते हुए।

पीड़िता के पिता के सर पर तमंचे के बट से हमला कर उन्हें घायल करने तथा परिजनों के शोर मचाने पर मौके से भाग जाने के सम्बन्ध में दिया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल थाना प्रेमनगर पर सम्बंधित धाराओ में अभियोग पंजीकृत करते हुए।

ये भी पढ़ें:   Loot :- तमंचे के नोक पर जनसेवा केंद्र में लूट

घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वंय घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़िता व उनके परिजनों से घटना के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई,

साथ ही घटना के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष प्रेमनगर को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए थाना प्रेमनगर पर अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीमों ने पीड़िता व पीड़ित से विस्तृत पूछताछ कर अभियुक्त के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई, साथ ही घटना से पूर्व व घटना के पश्चात घटना स्थल व आने-जाने वाले मार्गो पर लगे लगभग 130 सीसीटीवी फुटैज के कैमरों को चैक किया गया,

सीसीटीवी फुटेजों को देखने सेे 04 अभियुक्तों का एक मोटरसाइकिल से घटनास्थल तक आना प्रकाश में आया। सीसीटीवी फुटेज से अभियुक्तों के संदिग्ध हुलिये को प्राप्त करते हुए।

ये भी पढ़ें:   Banned :- जवाडी बायपास में गाडियों की आवाजाही प्रतिबंधित

पुलिस टीम ने मुखबिर लगाये पुलिस टीम को 25-अप्रैल 24 की रात में मुखबिर कई सूचना पर घटना में शामिल मुख्य अभियुक्त रुकसान उम्र 28 वर्षीय उर्फ़ सैफ अली उर्फ़ टांका तथा रहीम उम्र 22 वर्षीय पुत्र ज़हीद निवासी ग्राम कुंजाग्रांट कोतवाली विकासनगर को घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में मुख्य अभियुक्त रुकसान उर्फ़ सैफ अली द्वारा अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया जाना बताया गया, घटना में संलिप्त चारों अभियुक्त ग्राम कुंजा, विकासनगर के रहने वाले है,

अभियुक्त रुकसान उर्फ़ सैफ अली के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम व नकबज़नी के लगभग एक दर्ज़न अभियोग पंजीकृत है, जबकि वांछित अभियुक्त मुसर्रत थाना विकासनगर का हिस्ट्रीशीटर है।

ये भी पढ़ें:   Accident :- मर्सिडिज कार की टक्कर से चार मजदूर की मौत दो घायल

अभियुक्त रूकसान से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त आला नकब एक लोहे की बारी को अभियुक्त की निशादेही पर घटनास्थल के पास स्थित जंगल से बरामद किया गया। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को पुलिस टीम प्रयास कर रही है।

वांछित अभियुक्त में मुसर्रत उर्फ़ छोटा पुत्र अख्तर ग्राम कुंजाग्रांट, कोतवाली विकासनगर,अहकाम पुत्र इरफ़ान निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, कोतवाली विकासनगर की तलाश है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *