देहरादून – खिलौना फाउंडेशन ने सरकार द्वारा खलंगा स्मारक पर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के निर्माण कार्य का विरोध कर रहे है। खिलौना फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने खलंगा स्मारक के स्थापना दिवस पर रविवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
खलंगा स्मारक के समीप 2000 पेड़ों को काटकर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जाने के पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सिद्धार्थ सकलनी ने कहा कि खालांगा में जो पेड़ है वह देहरादून को शुद्ध हवा प्रदान करते हैं।
और इसी शुद्ध हवा के नाम पर राज्य सरकार केंद्र सरकार से ग्रीन ग्रीन बोनस लेती है अगर इसी प्रकार से वृक्ष करते रहेंगे तो उत्तराखंड फिर कैसे केंद्र सरकार से ग्रीन बोनस ले सकता है ट्रीटमेंट प्लांट के लिए किसी और स्थान को चिन्हित की जानी चाहिए जहां जंगल ना हो।
खिलौना फाउंडेशन से जुड़े युवाओं का मानना यह है कि दो हज़ार पेड़ो को काटना उचित नहीं है। सरकार को अपने फ़ैसले पर पुर्नविचार करना चाहिए। खिलौना फाउंडेशन का कहना है कि ख़लंगा हमारे देहरादून की ऐतिहासिक धरोहर है।
तथा इन वनों के कारण ही देहरादून में है मौसम तथा तापमान का स्तर सामान्य बना रहता है इसलिए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को कहीं अन्यत्र स्थानांतरित करना चाहिए। इस मौके पर आकाश, यश प्रताप, नवीन, कुलदीप, नेहा, बबीता, सिद्धार्थ सकलानी, अमित, बाबी, दीपक, तुषार और प्रियांश आदि उपस्थित थे।