पिथौरागढ़- डी सी आर पिथौरागढ़ ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि पिछली रात तवाघाट में एक वाहन अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे काली नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
इस सूचना पर पोस्ट अस्कोट से SI संतोष परिहार एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम व आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल को रवाना हुए।
बोलेरो कैंपर था जिसमें 01 महिला व 02 पुरुष कूल 03 लोग सवार थे। बोलेरो सवार एक महिला का शव आज प्रातः काली नदी में धारचूला के पास से तैरता हुआ मिला जिसके बाद से बाकी लोगों की खोजबीन शुरू हुई।
एस डी आर एफ टीम ने मौके पर पहुँचकर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक लापता वाहन और लोगों का पता नही चल पाया है।
लापता लोगों में पुष्कर सिंह बोनाल पुत्र भूप सिंह बोनाल, उम्र- 40 वर्ष, सहायक खाद्य निरीक्षक धारचूला, रमेश बोनाल पुत्र रूपम सिंह बोनाल, उम्र-44 वर्ष, निवासी- गोटी, धारचूला।
मृतका- सरस्वती देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह, उम्र-38 वर्ष, निवासी- नयाबस्ती धारचूला।
