देहरादून – दसवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर आयुष और आयुष शिक्षा विभाग के तत्वावधान में जनपद देहरादून के बहुउद्देशीय भवन परेड ग्राउंड में योगाभ्यास का कार्यक्रम मंत्री वन और तकनीकी शिक्षा सुबोध उनियाल, राजपुर विधायक खजान दास, निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा ने योग साधकों के साथ योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर आयुष अपर सचिव डा विजय कुमार जोगदंडे, अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह,डा आर पी सिंह सयुंक्त निदेशक, डा गिरीश चन्द्र सिंह जंगपांगी जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी देहरादून, डा जे एन नौटियाल,डा अश्विनी कम्बोज तथा अन्य गणमान्य अतिथ रहे।
कार्यक्रम में लगभग 300 योग साधकों ने सामान्य योगाभ्यास किया। इस अवसर वन मंत्री ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग की महत्ता पर आम जनमानस को जाग्रत करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग के प्रति स्नेह के कारण आज पूरे विश्व में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
और योग को एक नयी पहचान मिल रही है। राजपुर विधायक खजान दास ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतू आयुष विभाग की सराहना की । निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा ने योग को जीवन में अपनाने को कहा।
इस अवसर पर अपर सचिव आयुष डा विजय कुमार जोगदंडे ने कहा पूरे प्रदेश भर में जनपद स्तर पर तथा 300 आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सुबह 6.45 से 8.00 बजे तक सामान्य योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया । उन्होने कहा कि इस वर्ष का ध्येय वाक्य ‘योग स्वयम् तथा समाज के लिए’ को यदि सभी आत्मसात करें तो एक स्वस्थ समाज राष्ट्र की उन्नति में सार्थक प्रयास कर सकता है।
विकासनगर आसन बैराज पर उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति डा विनय कुमार रोहिल्ला तथा मीता सिंह के उपस्थिति में योग साधको ने योगाभ्यास कार्यक्रम किया।
त्रिवेणी घाट ऋषिकेश के पावन तट पर माननीय सांसद हरिद्वार लोकसभा त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा निवर्तमान मेयर अनिता मंमगाई की गरिमामय उपस्थिति में योगनगरी योग मय हुई।