उत्तरकाशी – स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि हिना मार्ग पर एक मोटर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी वीरेंद्र पवार टीम और आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
चंद्रमोहन सिंह पुत्र जयेन्द्र सिंह, उम्र 48 वर्ष अपने गाड़ी संख्या UK-07F-8457 से अपने गांव की ओर जा रहा था व अचानक उक्त वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुंच बनाई जिसमें एक व्यक्ति चंद्रमोहन सिंह सवार था जिसे घायल अवस्था में निकाल कर एंबुलेंस द्वारा उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।