Headlines

DehradunNews:-पुलिस की छापेमारी में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर को चला रहे तीन अभियुक्तों को मौके से पकड़ा

पुलिस टीम ने 36 लैपटॉप मय माउस, चार्जर, 31 हेडफोन, 05 मोबाइल व 02 मॉडेम बरामद किये


देहरादून – राजपुर क्षेत्र के दून विहार गली नंबर 3 के पास स्थित डेस्टिनी फिटनेस जिम के ऊपर वाले फ्लोर में अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर के संचालित होने तथा कॉल सेंटर से विदेशी लोगों को कॉल कर उनसे ठगी किए जाने की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को गोपनीय मिली,

पुलिस टीम ने सोमवार की रात को राजपुर स्थित कॉल सेन्टर (टेकिनियो बिजनेस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड) पर दबिश दी तो मौके पर एक बडे हॉल मे कुछ युवक/युवतियां लैपटॉप व कम्पयूटर सिस्टम के सामने बैठकर हैडफोन लगाकर कॉल पर बात कर रहे थे जो स्वंय को अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लोगों से उनके कम्पयूटर सिस्टम से वायरस/ बग हटाकर उनके बैंक खातों की जानकारी प्राप्त कर रहे थे,

ये भी पढ़ें:   Damaged :- नेहरू कालोनी क्षेत्र में नदी का पुश्ता ढहने से क्षतिग्रस्त हुआ मकानों

जिनसे मौके पर पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वे सभी सार्थक, शाहरुख, खुशनूर व करुणेश उर्फ करन नाम के व्यक्तियों के लिए काम करते है तथा कॉल सेंटर के माध्यम से वे एंटीवायरस तकनीकी सपोर्ट को विदेशी नागरिकों को सपोर्ट देने के नाम पर उनसे गिफ्ट कार्ड का समस्त विवरण लेते हैं।

करुणेश का साथी जो विदेश में रहता है, विदेशी नागरिको के समस्त पैसा निकाल लेता है, जो की डॉलर में होते है । विदेशी कस्टमर  उन्हें कॉल करने पर वह कस्टमर का फोन नंबर ब्लॉक कर देते हैं।

पूछताछ में अभियुक्त सार्थक, शाहरुख व खुशनूर ने बताया कि विदेशी कॉल आने पर वह विदेशी कस्टमर से कंप्यूटर सिस्टम मे वायरस होने व हैक होने से संबंधित समस्या के बारे में जानकारी मिलने पर उक्त समस्या को ठीक करने के एवज मे उनके सिस्टम मे अल्ट्रा व्यूवर का प्रयोग कर सिस्टम की एक्सेस प्राप्त कर लेते है तथा पूर्व में उन्ही के द्वारा भेजे गए।

ये भी पढ़ें:   Rain of disaster:-बारिश के कारण देहरादून दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग भी बाधित

वायरस को ठीक करने की बात कहकर उनसे गिफ्ट कार्ड तथा क्रिप्टो करेंसी में पेमेंट प्राप्त कर उनके साथ धोखाधडी करते है, जिसके बदले में उन्हें हर माह अच्छा मुनाफा मिल जाता है। पुलिस टीम ने मौके से कॉल सेंटर संचालक सार्थक, शाहरुख व खुशनूर को गिरफ्तार किया गया।

मौके से पुलिस टीम को कॉल सेंटर में लोगो से संपर्क कर धोखाधड़ी में प्रयोग किये जा रहे पुलिस टीम ने 36 लैपटॉप मय माउस, चार्जर, 31 हेडफोन, 05 मोबाइल व 02 मॉडेम, ब्रॉडबैन्ड कनैक्शन से सम्बन्धित उपकरण बरामद किये गये।

पुलिस ने  अभियुक्तों के विरुद्ध थाना राजपुर पर मु0अ0सँ0 – 156/24 अन्तर्गत धारा आई0टी0 एक्ट का विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण में वांछित अभियुक्त करूणेश उर्फ करन की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

ये भी पढ़ें:   Exposure :- राजपुर में हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने किया खुलासा मुजफ्फरनगर से पकड़ा 

पकड़े गए अभियुक्त में सार्थक पुत्र सुनील निवासी 910 कालरी जम्मू थाना बलवल जम्मू हाल निवासी 14 कैनल रोड देहरादून उम्र 32 वर्ष, खुशनूर पुत्र कमरुद्दीन निवासी संगम विहार नई दिल्ली उम्र 39 वर्ष,शाहरुख अली पुत्र गुलफाम अली निवासी केदार वाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 29 वर्ष।

फरार अभियुक्त करुणेश उर्फ करन की गिरफ्तारी को थाना राजपुर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *