Headlines

DehradunNews:- दो नशा तस्कर के कब्जे से 82 लाख रू की 273.94 ग्राम स्मैक हुई बरामद

देहरादून – थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान राजा रोड, मजार के पास, सेलाकुई से एक अभियुक्त वाजिद को 172 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरूद्व थाना सेलाकुई पर मु0अ0सं0- 100/2024, धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया कि वह जनपद सहारनपुर का निवासी हैं तथा बरेली निवासी अपने रिश्तेदार इंतजार से उक्त स्मैक को कम दामों पर खरीदकर इंडस्ट्रियल एरिया तथा शैक्षिक संस्थानों के आसपास स्थानीय लोगो व छात्रों को स्मैक बेचकर मुनाफा कमाता है। अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त इंतजार की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।

ये भी पढ़ें:   misconduct :- नाबालिक के साथ दुराचार करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इससे पहले 05-07-24 को सेलाकुई पुलिस द्वारा सहारनपुर के 01 नशा तस्कर को 7976 नशीले कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया गया था।

वाजिद पुत्र अख्तर निवासी ग्राम खुजनावर, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 45 वर्षीय।

रात एएनटीएफ देहरादून तथा कोतवाली नगर की सयुंक्त टीम ने लक्षमण चौक क्षेत्र में चैकिंग के दौरान मालवीय रोड से संदिग्धता के आधार पर एक व्यक्ति को चैकिंग के लिये रोकने का प्रयास किया गया, तो उक्त व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस द्वारा मौके पर दबोचकर उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास से 101.94 ग्राम अवैध स्मैक, इलैक्ट्रानिक तराजू तथा नकदी बरामद हुई, अभियुक्त मकसूद पुत्र दिलदार अहमद, निवासी ईनामपुरा, थाना मण्डावर, जिला बिजनौर, उत्तरप्रदेश, हाल निवासी निकट शर्मा स्कूल, गांधीग्राम कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 31 वर्ष के विरूद्व थाना कोतवाली नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

ये भी पढ़ें:   Inauguration :- मुख्यमंत्री ने खटीमा में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का किया लोकार्पण

अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह पूर्व में राजमिस्त्री का कार्य करता था, इस दौरान उसकी पहचान राशिद पुत्र अनवर, निवासी आजाद कालोनी से हुई जो स्मैक सप्लाई का कार्य करता था, अभियुक्त द्वारा जल्दी पैसा कमाने के लालच में राशिद के साथ मिलकर स्मैक सप्लाई का काम करने लगा, अभियुक्त उक्त स्मैक को स्थानीय नशेड़ियों तथा शिक्षण संस्थानों के छात्रों को बेचकर मुनाफा कमाता था।

आज भी अभियुक्त उक्त स्मैक को राशिद से खरीदकर लाया था, जिसे पुलिस द्वारा चैकिंग के द्वारा अभियुक्त से बरामद किया गया। अभियुक्त से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त राशिद पुत्र अनवर, निवासी आजाद कालोनी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है।

ये भी पढ़ें:   Inauguration :- मुख्यमंत्री ने खटीमा में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का किया लोकार्पण

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *