DehradunNews:-हिमाचल सरकार उत्तराखंड के दोपहिया और चौपाईयां वाहनों से वसूलते हैं टैक्स

देहरादून – यह फोटो में जो सड़क दिखाई दे रहा है वह हिमाचल का सिरमौर जिला है, सिरमौर जाने के लिए चकराता होते हुए मीन्स के रास्ते सिरमौर या शिमला जाते हैं, मीन्स से आगे पुल पर चूंगी बनीं है,

चुंगी पर टोल काटता है दोपहिया वाहन और चौपाईयां वाहनों का लेकिन उत्तराखंड में हिमाचल की गाड़ी आने पर कोई टोल नहीं कटता है, जबकि उत्तराखंड की गाड़ी आधा किलोमीटर भी हिमाचल में नहीं चलती है और वापस उत्तराखंड में अंदर आ जाती हैं,

हिमाचल की गाड़ी उत्तराखंड में बिना टैक्स दिए मीन्स के रास्ते चकराता में प्रवेश कर जाती है और उत्तराखंड की गाड़ी और दोपहिया वालो से भी हिमाचल प्रदेश वाले टैक्स लेते हैं। उत्तराखंड को चूना लगते हिमाचल वाले?

इस प्रकार से उत्तराखंड सरकार को राजस्व का हानि होता है हिमाचल की गाड़ियों से जो बिना टैक्स दिए मीन्स के रास्ते उत्तराखंड में प्रवेश कर जात है।

इनमें कमर्शियल वाहन अधिक होते हैं जो उत्तराखंड में  हिमाचल का सामान आदि लाते हैं और ले जाते हैं, उत्तराखंड राजस्व विभाग को चाहिए कि वह भी हिमाचल की गाड़ियों पर टोल टैक्स वसूल और राजस्व में इजाफा कर सकते हैं।

उत्तराखंड पी डब्लू डी विभाग को सड़क निर्माण के कार्य में भी सहायता मिलेगी जबकि हिमाचल की सड़कों की खराब हालत है और वह उत्तराखंड की गाड़ियों से टैक्स वसूलते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *