Headlines

DehradunNews:-केम्पटी से मसूरी जाने वाली सड़क सिया गांव टिहरी गढ़वाल के पास भूस्खलन से हुई बंद

देहरादून – दून पुलिस ने पर्यटकों तथा यात्रियों को सूचित किया है कि,भारी बारिश के कारण मसूरी से केम्प्टी जाने वाली सड़क का एक हिस्सा भूधसाव से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे यह मार्ग यातायात हेतु पूर्ण रूप से बंद है। राजमार्ग की मरम्मत का कार्य संबंधित विभाग द्वारा किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण

कृपया इस मार्ग का उपयोग न करें और मसूरी से केम्प्टी व केम्प्टी से मसूरी जाने व वहां से आने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

उक्त राजमार्ग की पूर्ण मरम्मत होने पर यातायात की स्थिति सामान्य होने की दशा में तत्काल अवगत कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें:   misconduct :- नाबालिक के साथ दुराचार करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम सभी निवासियों और यात्रियों से सावधानी बरतने और अनावश्यक जोखिम न लेने की अपील करते हैं।

आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *